Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेघालय में दो और बीएसएफ जवान कोरोना से संक्रमित

शिलांग, 28 जून (वार्ता) मेघालय में रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो और जवान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है।

मेघालय में दो दिनों के अंदर बीएसएफ के तीन जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में बीएसएफ जवान के संक्रमित होने का पहला मामला शनिवार को सामने आया था।
मेघालय के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने बताया कि दो संक्रमित जवानों में से एक 26 जून को हरियाणा से राज्य में लौटा था और दूसरा चालक है, जो जवानों को असम से यहां बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर हेडक्वार्टर लाने का काम करता है।
उन्होंने बताया कि दोनों जवानों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे थे और संक्रमित पाये जाने के बाद उन्हें बीएसएफ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। मंत्री ने बताया कि बीएसएफ उन लोगों का पता लगा रही है जो संक्रमित जवानों के संपर्क में आये हैं।

मेघालय में अब तक कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है और 42 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में सात सक्रिय मामले हैं।
प्रियंका जितेन्द्र
वार्ता
image