Friday, Mar 29 2024 | Time 03:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अनुशंसा नहींः चिकित्सा दल

चेन्नई ,29 जून (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के पलानीस्वामी ने कहा है कि विशेषज्ञ चिकित्सा समिति ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अनुशंसा नहीं की है।
उन्होंने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों को लेकर समिति के साथ समीक्षा बैठक के बाद कही। उन्होंने कहा कि समिति ने राज्य में 30 जून के बाद लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की अनुशंसा नहीं की है।
चेन्नई और तीन पड़ोसी जिलों में 12 दिवसीय लॉकडाउन के पांचवें चरण की समाप्ति के मद्देनजर बुलाई गई बैठक के बाद राष्ट्रीय महामारी केंद्र की उप निदेशक डॉ. प्रभादीप कौर ने कहा कि विशेष समित ने मुख्यमंत्री से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अनुशंसा नहीं की है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाना समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि सामाजिक और आर्थिक मुद्दों को ध्यान में रखते हुए समिति ने राज्य में 30 जून के बाद लॉकडाउन का बढ़ाने की अनुशंसा नहीं की है।
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
image