Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बाढ़ में फंसे आठ लोगों को घर से निकाला गया

यादगीर, कर्नाटक 29 जून (वार्ता) कर्नाटक में शाहपुर के बापूगौडा में बाढ़ में फंसे आठ लोगों को उनके घरों से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
गुलबर्गा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड के विभागीय अधिकारी इकबाल लोहरी ने सोमवार को बताया कि बापूगौडा में बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत मिलने के बाद बिजली विभाग की टीम जब रविवार को बिजली की लाइनों की जांच करने के लिए पहुंची, तो उसे मदद के लिए आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा, “अंधेरा होने और तेज बारिश के कारण मैं सिर्फ उन लोगों की आवाज सुन सकता था। यह समझ पाना बहुत मुश्किल था कि आवाज कहां से आ रही है क्योंकि घर पानी से घिरे हुए थे। आखिर में मैंने एक घर में फंसे आठ लोगों का पता लगाया। इसके तुरंत बाद मैंने दमकल विभाग और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला गया।”
शाहपुर के तहसीलदाल जगन्नाथ रेड्डी ने कहा कि सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित हैं। उन्हें चिकित्सा तथा खाद्य सुविधा मुहैया कराई गई है। जब तक बाढ़ का पानी कम नहीं हो जाता, तब तक वे लोग हॉस्टल में रहेंगे।
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
image