Friday, Apr 19 2024 | Time 21:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना: त्रिपुरा के राज्यपाल लेंगे 30 फीसदी कम वेतन

अगरतला, 30 जून (वार्ता) त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में सहयाेग देने के लिए अगले एक साल तक 30 प्रतिशत कम वेतन लेने का फैसला किया है।
इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के बाद नैदानिक उपायों की एक श्रृंखला के अलावा मंत्रियों और विधायकों के वेतन में कटौती करने का फैसला किया था।
राजभवन की ओर से कल जारी एक प्रेस नोट के अनुसार श्री बैस अप्रैल से शुरू वित्त वर्ष में 30 प्रतिशत कम वेतन लेंगे।
इसके अलावा, राजभवन के खर्च पर भी अंकुश लगाया जाएगा और वित्त वर्ष 2020-21 में कोई बड़ा काम नहीं होगा, सिवाय उन कामों के, जो पहले से ही चल रहे हैं।
इसी समय, आपातकालीन रखरखाव कार्य को छोड़कर कोई बड़ा नवीकरण कार्य नहीं होगा तथा अन्य कार्यक्रमों पर खर्च भी कम किया जाएगा।
यामिनी
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image