Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


संदिग्ध कोरोना मरीजों के शवों के निपटान पर बंगाल रिपोर्ट तलब

कोलकाता, 30 जून (वार्ता) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 10 जून को कोलकाता के एक शवदाह गृह में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संदिग्ध मरीजों के शवों के निपटान मामले में पश्चिम बंगाल सरकार से छह सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
एनएचआरसी ने बिपुल चट्टोपाध्याय की उस शिकायत पर यह कार्रवाई की है जिसमें कहा गया है कि 13-14 अज्ञात शवों के साथ अशोभनीय बर्ताव किया गया। एनएचआरसी ने इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और कोलकाता नगर निगम के आयुक्त को सोमवार को पत्र लिखकर उनसे जवाब मांगा है। यूनीवार्ता के पास भी इस पत्र की एक प्रति है जिस पर सहायक रजिस्ट्रार (कानून) इंद्रजीत कुमार के हस्ताक्षर हैं।
यह शिकायत 17 जून को भेजी गयी थी जो एनएचआरसी के समक्ष सोमवार को आया। एनएचआरसी ने पत्र में कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कोलकाता नगर निगम के कर्मियों ने संदिग्ध कोरोना मरीजों के 13-14 अज्ञात शवों के साथ अभद्र एवं गैर जिम्मेदाराना तरीके से व्यवहार किया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में निगम कर्मियों को गरिया शवदाह गृह के बाहर मृत व्यक्ति के शवों को चिमटे से घसीटते हुए और एक वैन में लोड करते हुए देखा गया था। शवों के शरीर बिना कपड़ों के थे और कुछ शव क्षत-विक्षत हो चुके थे जबकि कुछ अन्य शवों पर त्वचा की कोई परत नहीं थी।
पत्र में उस बात का भी जिक्र किया गया है कि पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग और कोलकाता पुलिस ने मामले की उचित जांच के बिना वीडियो को नकली करार देते हुए इसे खारिज कर दिया था। शिकायतकर्ता आवश्यक कार्रवाई के लिए आयोग के हस्तक्षेप की मांग कर रहा है। सहायक रजिस्ट्रार के पत्र में कहा गया है और इस मामले में छह सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।
इस घटना को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए यहां तक कहा था कि अमानवीय करतूत को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय सरकार सच्चाई को उजागर करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने पर आमदा है।
संजय.श्रवण
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image