Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोलकाता में तीन लोगों ने आर्थिक संकट के कारण आत्महत्या की

कोलकाता, 01 जुलाई (वार्ता) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए रूट नंबर 221 के एक युवा बस चालक ने आर्थिक दिक्कतों के मद्देनजर दमदम में अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि पिछले हफ्ते एक अधेड़ महिला और उसके पुत्र ने जहर पीकर अपने प्राण त्याग दिए थे।
पुलिस के मुताबिक बचत खत्म होने के कारण पिछले कुछ हफ्तों से अवसाद ग्रसित बिस्वजीत बोराल दमदम पार्क के अपने घर में बुधवार सुबह मृत पाये गये।
निजी बस चालक और कंडक्टरों को टिकटों की बिक्री पर कमीशन प्राप्त होता है। उन्हें कोई मासिक वेतन नहीं मिलता है।
अनलॉक-2 की शुरुआत बुधवार से हो गई है और इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने निजी बस ऑपरेटरों को अपने संबंधित मार्गों पर बसों को शुरू करने के निर्देश जारी किये हैं।
सरकार ने बस का किराया वृद्धि नहीं करने की शर्त के साथ 6,000 बस ऑपरेटरों को 15,000 प्रतिमाह देने का फैसला किया है।
पिछले सप्ताह एक परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। इनमें एक 60 वर्षीय विधवा और उसके 40 और 45 वर्ष के दो बेटों ने लॉकडाउन के कारण उपजे गहरे आर्थिक संकट के मद्देनजर अपने प्राण त्यागने का प्रयास किया था।
वह बुजुर्ग विधवा गहनों का व्यापार करती थी और परिवार की एकमात्र कमाऊ सदस्य है लेकिन आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ने से परिवार की माली हालत खराब हो गई है।
छोटे बेटे के अपने एक रिश्तेदार को फोन कर जहर पीने की बात बताने के बाद पुुलिस ने दक्षिण कोलकाता में उनके रीजेंट पार्क घर पहुंचकर उन्हें बचाने का प्रयास किया।
विधवा और उसके छोटे बेटे की हालांकि अस्पताल में मौत हो गई जबकि बड़े बेटा सुरक्षित है और मंगलवार को अपने घर लौट आया।
शुभम.श्रवण
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

23 Apr 2024 | 9:15 PM

हैदराबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में गैर-राजनीतिक हस्तियों और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रकाश डाला।

see more..
image