Friday, Apr 19 2024 | Time 21:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के 211 नये मामले

तिरुवनंतपुरम 03 जुलाई (वार्ता) केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 211 नये मामले दर्ज किये गये, जबकि 201 मरीज इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए।
मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने बताया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इस जानलेवा विषाणु से ग्रसित 2098 मरीजों की उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है, जब राज्य में इस संक्रमण के एक दिन में 200 से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंंने कहा, "कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि राज्य के सभी 14 जिलों में हुई है और इसमें शहर और गांव दोनों शामिल हैं। राज्य में अभी तक कोरोना का सामुदायिक संचार नहीं हुआ है। "
उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में 177011 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 174117 लोग गृह या संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों में हैं तथा 2894 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में आईसोलेटेड किया गया है। राज्य में आज 10813 मरीज क्वारंटीन की अवधि समाप्त करने करके इन केंद्रों से बाहर निकले, जबकि 378 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
संतोष
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image