Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना के मद्देनजर कर्नाटक में 33 घंटे तक कर्फ्यू लागू

बेंगलुरु 04 जुलाई (वार्ता) प्राण घातक कोरोना वायरस के मद्देनजर कर्नाटक में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक यानी 33 घंटे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने सभी विभाग को बिना किसी भय के दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस को परास्त करने लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने और घरों में रहने की अपील की है। कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान लोगों को घरों से बाहर निगलने की अनुमति नहीं होगी। कर्फ्यू के दौरान वाहन नहीं चलेंगे। इस वजह से के.एस.आर.टी.सी या बी.एम.टी.सी की सेवाएं भी उपलब्ध नहीं होंगी। यहां तक कि ऑटो-रिक्शा, ओल, उबर और निजी बसें भी अगले 33 घंटे तक नहीं चलेंगी।
श्री येदियुरप्पा ने लॉकडाउन को दोबारा लागू करने के बारे में कहा, "लॉकडाउन को दोबारा लागू करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि मुझे विश्वास है कि जनता सरकार के साथ सहयोग करेगी और मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों से बाहर न निकले जैसे दिशा-निर्देशों का पालन करेगी। "
संतोष
वार्ता
image