Friday, Mar 29 2024 | Time 15:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में मिडनाइट पार्टी , 48 के खिलाफ मामला दर्ज

इडुकी, 05 जुलाई (वार्ता) केरल में ईडुकी के एक रिसोर्ट में लॉकडाउन नियमों को धता बताते हुए मिडनाइट पार्टी आयोजित किये जाने का खुलासा होने पर पुलिस ने रिसोर्ट मालिक समेत 48 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि चतुरंगप्पड़ा में खनन कार्य के उद्घाटन की खुशी में गत 28 जून को आयोजित मिडनाइट पार्टी में राज्य के बाहर से बुलाई गई लड़कियों ने बैले डांस किया था। इस मौके पर शराब भी परोसी गयी थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामले से जुड़े इस तथ्य का भी खुलासा हुआ है कि यहां पहले गैरकानूनी रूप से दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में खनन कार्य किया गया था जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान भी हुआ था। इसके बाद सरकार ने दूसरे समूह को खनन की अनुमति दी। इसी समूह की ओर से आयोजित पार्टी में राजनेताओं, धार्मिक समूह के नेताओं और अन्य वीआईपी समेत 300 से अधिक लोग सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन किये बिना पार्टी में शामिल हुए थे।
टंडन जितेन्द्र
वार्ता
More News
हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

29 Mar 2024 | 2:59 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों के विशेष न्यायाधीश ने यहां श्रम आयुक्त कार्यालय के पूर्व सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) थोडी रमेश को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल की कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई।

see more..
image