Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में कोरोना के मामले 25 हजार के पार

बेंगलुरु 06 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक में पिछले 24 घंटो के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के 1,843 नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 25 हजार को पार कर गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार कोरोना से संक्रमित 30 और लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 401 हो गयी। सूत्रों के अनुसार राज्य में वर्तमान में कोरोना के 14,385 सक्रिय मामले है तथा 279 मरीज अलग-अलग अस्पतलों के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं।
इसके अलावा राज्य में 56,927 लोगों को कोरोना से संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए निगरानी में रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 680 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
इससे पहले कर्नाटक के कानून मंत्री जे सी मधु स्वामी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सामुदायिक स्तर पर फैलने की आशंका गहरा गयी है और स्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है।
श्री स्वामी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी जो अब तक केवल शहरी इलाकों तक ही सीमित थी उसका संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है। श्री स्वामी तुमकुर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।
जतिन
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image