Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सोना तस्करी मामलाः चेन्निथला ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

तिरुवनंतपुरम 08 जुलाई (वार्ता) केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वाणिज्य दूतावास के सामान के जरिये साेने की तस्करी के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय की कथित संलिप्तता को लेकर श्री पिनारयी विजयन से इस्तीफे की मांग की।
श्री चेन्निथला ने संवाददाताओं से कहा, “ मुख्यमंत्री कार्यालय कथित तौर पर सोने की तस्करी मामले में संलिप्त है। इस मामले में आरोपी श्रीमती स्वप्ना सुरेश का मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एम शिवशंकर से घनिष्ठ संबंध है, जिन्हें उनके पद से हटाया जा चुका है। श्री विजयन को इस मामले में बचाने के लिए सिर्फ शिवशंकर को हटाये जाने से काम नहीं चलेगा। उन्हें (श्री विजयन) इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले में जांच का सामना करने के लिए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।”
उन्होंने मुख्यमंत्री के उसे दावे को खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस मामले की आरोपी स्वप्ना को वह नहीं जानते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा आयोजित स्पेस कॉन्क्लव-2020 का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसका प्रबंधन श्रीमती स्वप्ना संभाल रही थीं।
संतोष, रवि
जारी वार्ता
image