Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कांग्रेस ने कर्नाटक में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का किया आग्रह

बेंगलुरु, 13 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक में कांग्रेस ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुये सरकार से पूरे राज्य में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आग्रह किया है। इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार से सात दिनों का लॉकडाउन लगने जा रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खांद्रे ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को याद दिलाया कि कोरोना वायरस के मामले और इससे होने वाली मौतें सिर्फ बेंगलुरु में ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि बीदर, कलाबुर्गी, यादगीर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी जिलों में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। श्री खांद्रे ने कहा, “राज्य में कम से कम 15 दिनों के लिए फिर से सख्त रूप से लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए।”
उन्होंने ट्वीट किया, “स्थिति को नियंत्रण में लाएं। मैं सरकार से लॉकडाउन के समय कम से कम पिछली गलतियों को सुधारने और भविष्य में महामारी से प्रभावी रूप से निपटने के लिए सभी तरह के उपाये करने की अपील करता हूं।”
प्रियंका जितेन्द्र
वार्ता
image