Friday, Mar 29 2024 | Time 15:36 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के 593 नये मामले,11660 संक्रमित

तिरुवनंतपुरम,18 जुलाई (वार्ता) केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 593 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों संख्या शनिवार को बढ़कर 11660 हो गई।
मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने कहा,“राज्य में स्थिति तेजी से बदल रही है। साठ फीसदी से अधिक कोरोना मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। राजधानी तिरुवनंतपुरम में केवल दो स्थानों पर सामुदायिक प्रसार की पुष्टि हुई है। वायरस के चेन को तोड़ने के लिए सभ्री को कोविड-19 के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि आज कोरोना से संक्रमित 204 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और विभिन्न जिलों में कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 5198 हो गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान दो और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 41 हो गयी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 6417 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों मेें इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 173 केवल तिरुवनंतपुरम से हैं।
संजय.श्रवण
वार्ता
More News
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों के विशेष न्यायाधीश ने यहां श्रम आयुक्त कार्यालय के पूर्व सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) थोडी रमेश को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल की कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई।

see more..
image