Friday, Mar 29 2024 | Time 11:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में कोरोना के 174 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4276 हुई

देहरादून, 18 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 174 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4276 हो गई। जबकि मात्र 60 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज देर शाम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य के साथ मुलाकात कर उन्हें राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर जानकारी दी।
कोविड-19 राज्य नियंत्रण केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घण्टे में सबसे अधिक 50 मरीज देहरादून में और उधमसिंह नगर में 45, नैनीताल में 36 और हरिद्वार में 27, अल्मोड़ा में सात, पिथौरागढ़ और टिहरी जनपदों में तीन-तीन मामले सामने आये है। राज्य में 174 रोगी नये मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हजार 276 हो गई है। अभी तक तीन हजार 81 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। इस कारण अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या कुल एक हजार 108 हो गई जिनका चिकित्सालयों में इलाज किया जा रहा हैं। आज एक रोगी की मृत्यु हो जाने के कारण इस अवधि में मृतकों की संख्या भी बढ़कर 52 हो गई।
सं राम
वार्ता
image