Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी विस का बजट सत्र सोमवार से

पुड्डुचेरी 19 जुलाई (वार्ता) केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा।
उपराज्यपाल किरण बेदी प्रात: 09.30 बजे सदन को संबोधित करेगी और इसी के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी। वित्त विभाग का दायित्व संभाल रहे मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी 12.05 बजे 2020-21 का वार्षिक बजट पेश करेंगे।
मंगलवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, सभी विभागों और पुडुचेरी बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में एक प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
कोरोना की महामारी के परिप्रेक्ष्य में यह सत्र केवल दो दिनों का हो सकता है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा परिसर और पुलिस सुरक्षा चौकियों को पूरी तरह से कीटाणुरहित किया गया है। इस बार कोरोना के मद्देनजर किसी भी आगंतुक को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी तथा केवल चुनिंदा प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय प्रशासन के अधिकारियों को विधानसभा में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अलावा 24 मीडिया कर्मियों को विधानसभा के अंदर आने दिया जाएगा।
उप्रेती टंडन
वार्ता
image