Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए: बेदी

पुड्डुचेरी ,19 जुलाई (वार्ता) पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रसार को देखते हुए रविवार को प्रदेश की जनता से अपनी जिम्मेदारी समझने और भीड़भाड वालों स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने तथा पीएचसी एवं अस्पतालों में उपचार के दौरान डॉक्टरों का साथ देने का आग्रह किया।
सुश्री बेदी ने व्हाट्सएप के जरिये अपने संदेश में कहा कि लोगों को भीड़भाड वाले स्थानों से बचना चाहिए क्योंकि इस तरह का बर्ताव काेरोना वायरस के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि लोगों को छोटे समारोह में भी शामिल होने से बचना चाहिए क्योंकि अधिक भीड़ में कोरोना फिर से तेजी से फैल सकता है। उन्होंने कहा तमिलनाडु अभी भी कोरोना का गिरफ्त मेंं है।
उपराज्यपाल ने कहा कि बाजार में कोई भी अकेली घटना लोगों की आजीविका और अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है और ऐसे में जीवन तथा आजीविका को बनाए रखने के लिए हम सभी की सामूहिक एंव व्यक्तिगत जिम्मेदारी बनती है।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image