Friday, Mar 29 2024 | Time 11:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के 821 नये मामले

तिरुवनंतपुरम, 19 जुलाई (वार्ता) केरल में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 821 नये मामले सामने आये हैं और 172 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुये हैं।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने आज शाम यह जानकारी दी। सुश्री शैलजा ने बताया कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में 7,063 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “वर्तमान में राज्य में 1,70,525 लोग स्वास्थ्य निगरानी में हैं। इनमें से 1,63,216 लोग होम या संस्थागत क्वारंटीन में और 7,309 लोग अस्पताल में हैं। आज 866 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।”
उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस से दो और मौतें होने की पुष्ट की है। कोरोना वायरस से कासरगोड जिले के उप्पाला की 75 वर्षीय नफीसा और एर्नाकुलम जिले के अलुवा के 67 वर्षीय कुंजूवीरन की मौत हो गई है।
सुश्री शैलजा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या अब 42 हो गई है। केरल में अभी तक 5,373 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुये हैं और वर्तमान में 7,063 संक्रमितों की इलाज चल रहा है।
केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान 18,267 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में अब तक 5,32,505 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है और 5,060 नमूनों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
इस बीच आज केरल में 26 और स्थानों को कोविड हॉटस्पॉट घोषित किया गया है जिसके बाद राज्य में कोविड हॉटस्पॉट की संख्या 318 हो गई है। सुश्री शैलजा ने बताया कि आज सात और स्थानों को कोविड हॉटस्पॉट की सूची से बाहर किया गया है।
प्रियंका, रवि
वार्ता
image