Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नागालैंड में कोरोना के 10 नये मामले

कोहिमा 19 जुलाई (वार्ता) नागालैंड में रविवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के 10 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 988 हो गयी।
नागालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने ट्वीट कर बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 79 नमूनों की जांच की गयी जिसमें से 10 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। नये मामलों में से कोहिमा से छह, माेकोचुंग से दो जबकि दीमापुर और लोंगलेंग जिले से एक-एक मामला सामने आया है। राज्य में अब तक कोरोना के 432 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
सभी कोरोना संक्रमित इलाज अस्पतालों अथवा कोविड केयर सेंटरों में किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 556 हो गयी है। नागालैंड का रिकवरी रेट 42.36 फीसद है।
रवि
वार्ता
image