Friday, Apr 26 2024 | Time 01:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हिंदुस्तान यूनिलीवर कम्पनी के प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

हरिद्वार, 20 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के सिडकुल में स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के कर्मचारियों के लगातार कोरोना संक्रमित होने के मामले में पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सोमवार की सुबह कंपनी के चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 224 हो गई है। वही पुलिस विभाग ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने मुकदमा किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि कंपनी प्रबंधन एवं कंपनी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा कंपनी में कोरोना संक्रमण फैलने के बावजूद कर्मचारियों से काम कराते रहना, आम जनता व मानव जीवन को खतरे में डालने ,शासन-प्रशासन स्तर से निर्गत दिशा-निर्देशों का उलंघन करना पाया गया। कंपनी प्रबंधन एवं अन्य स्टाफ आदि के विरुद्ध थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर में कोरोना के 224 केस सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। प्रशासन ने कंपनी में उत्पादन बंद करा दिया है। कंपनी में अब तक 224 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 496 नमूनों की रिपोर्ट आनी शेष है। रविवार को हरिद्वार जिले में 171 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के 153 कर्मचारी शामिल थे। कंपनी के 1400 कर्मचारियों के नमूनों की जांच में अब तक 224 कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि 1800 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। कंपनी में कुल 2500 कर्मचारी कार्यरत हैं।
उधर, हिंदुस्तान यूनिलीवर में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आने पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सभी निजी कंपनियां और उद्योग अपने यहां दस फीसदी कर्मचारियों की कोरोना जांच खुद के खर्चे से निजी लैब से कराएंगे जाने के निर्देश दिए है। जांच में अगर कोई पॉजिटिव मिलता है तो सभी कर्मचारियों की जांच होगी। साथ ही कोरोना के मरीजों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित करने के लिए गांवों और शहरी क्षेत्रों में विलेज और सिटी रिस्पांस के लिए 30 नई टीमों का गठन किया गया है। जिले में अब संक्रमण रोकने के लिए कुल 58 टीमें काम करेंगी, जिनमें 158 कर्मचारी होंगे।
श्री रविशंकर ने बताया कि अभी तक आए मरीजों में 99 प्रतिशत में कोरोना के प्राथमिक लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं। यह आदेश सोमवार से लागू हो गया है। एक जांच की कीमत 2400 रुपये है।
सं राम
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image