Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना के 647 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 18,757 हुई

भुवनेश्वर, 21 जुलाई (वार्ता) ओडिशा के 23 जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 647 नए मामले सामने आने के साथ मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 18,757 हो गई तथा छह लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 103 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में केंद्रपाड़ा, कटक, गजपति, जगतसिंहपुर, खुर्दा और रायगडा में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गंजाम जिले में 59, खुर्दा में 14, कटक में नौ, गजपति में पांच और सुंदरगढ़, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, अंगुल और पांच जिलों में एक-एक मौत हुई है। राज्य के 30 में से 14 जिलों में कोरोना से मौतें हुई हैं और 12 जिलों में गैर कोविड मौतें हुई हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 23 जिलों में 647 नए मामले सामने आए है जिनमें से 431 क्वारंटीन केन्द्रों के और 216 स्थानीय संपर्क के मामले है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18,757 है।
गंजम जिले में फिर से सबसे अधिक 225 मामले, कटक में 84, खुर्दा में 68, रायगडा में 47, बालेश्वर में 40, अंगुल में 37, कोरापुट में 28 और सुंदरगढ़ में 22 मामले दर्ज किए गए है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक 4,01644 नमूनों की जांच की गई जिनमें 18,757 मामले सामने आए है जिनमें से 12,910 बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 5714 सक्रिय मामले हैं जबकि 103 की मौत हो चुकी है और 30 कोविड मरीजों की अन्य कारणों से मौत हुई है।
राम, यामिनी
वार्ता
image