Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:54 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चम्पावत में 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार, चार फरार, नौ वाहन जब्त

हल्द्वानी 23 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के चम्पावत जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापा मार कर 12 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया आैर उनके पास से साठ हजार रुपये से अधिक की नगदी बरामद की। जबकि चार जुआरी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
जिला पुलिस मीडिया सेल प्रभारी ललित सिंह बिष्ट ने गुरुवार को यहां बताया कि पुलिस ने बुधवार रात चम्पावत कोतवाली क्षेत्र एवं बनबसा थाना क्षेत्र में यह कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि चम्पावत कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने कालमन मंदिर के निकट एक मकान से छह जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया जबकि मकान मालिक सहित चार अन्य जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि मौके से ताश की एक गड्डी और 19 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है जबकि एक अल्टो कार और तीन दुपहिया वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस टीम ने फरार हुए लोगों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री बिष्ट ने बताया कि इसी प्रकार की एक अन्य कार्यवाही में पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बनबसा थाना क्षेत्र में आर्मी कैंट के निकट जंगल में छह जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से ताश की एक गड्डी, 33,670 रुपये की नकदी और पांच दुपहिया वाहनों को भी बरामद किया है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image