Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोइदीन ने आईएस में शामिल होने के आरोपों को नकारा

कोच्चि, 24 जुलाई (वार्ता) कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के के आरोपी सुबहानी हाजा मोइदीन ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत में अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है।
एनआईए के विशेष न्यायाधीश पी कृष्णकुमार के समक्ष मामले की सुनवाई के दौरान मोइदीन ने कहा कि वह इस संगठन का सदस्य नहीं था।
एनआईए अदालत अभियुक्त से सबूतों के आधार पर 238 सवालों की सूची तैयार की है।
इराक के मोसुल की यात्रा पर जाने के संबंध में पूछे जाने पर मोइदीन ने कहा कि वह आईएसआईएस में कभी शामिल नहीं हुआ तथा उस पर लगे आरोप झूठे और गढ़े हुए हैं।
मोइदीन पर आरोप है कि वह उन कुछ भारतीयों में से है जो सीरिया में आईएसआईएस में शामिल होने के बाद स्वदेश लौट आया है। एनआईए ने इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया है और विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। एनआईए की अदालत ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी से पूछे जाने वाले 239 सवालों की सूची तैयार की है।
शुभम टंडन
वार्ता
image