Friday, Mar 29 2024 | Time 00:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में करोना के 1320 नए मामले

भुवनेश्वर 25 जुलाई (वार्ता) ओडिशा में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1320 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 24,013 तक पहुंच गयी और इस वायरस के संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़ कर 130 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सूत्रों ने बताया पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 मरीजों में से गंजम जिले में तीन की मौत , सुंदरगढ़ और बालेश्वर में दो-दो, और गजपति, झारसुगुडा और रायगढ जिले में एक-एक की मौत हो गयी।
इसी प्रकार प्रदेश के 24 जिलों में उक्त अवधि के दौरान कोरोना के 1320 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 24,013 तक पहुंच गयी। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के संक्रमण से 808 मरीजों ने निजात पाई, जिसके साथ ही अभी तक इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 15,200 हो गयी है, जबकि 8650 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अभी तक 130 मरीजों की जान जा चुकी है।
प्रदेश के सात जिले गंजम, खुर्दा, कटक, जाजपुर, गजपति, सुंदरगढ और बालेश्वर मेंअभी तक कोरोना संक्रमित 16,483 मामले पाए गए हैं जो प्रदेश के कुल संक्रमित मरीजों का 68 फीसदी हिस्सा है। इसी प्रकार मृतकों की कुल संख्या 130 है जिनमें से 112 इन सात जिलों से हैं जो कुल मृतकों का 86 फीसदी है।
उप्रेती, यामिनी
वार्ता
image