Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में एक दिन में कोरोना के 131 मामले, दो की मौत

पुड्डुचेरी 26 जुलाई (वार्ता) केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आये और इससे दो मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2787 तक पहुंच गयी है और इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 40 हो गई है। विभाग के अनुसार नए मामलों में से 127 नए मामले पुड्डुचेरी क्षेत्र से, तीन कराईकल और एक यनम से है।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में 94 को सरकारी मेडिकल कॉलेज, 28 को जिपमर, चार को कोविड केयर सेंटर, एक को पुड्डुचेरी से बाहर तमिलनाडु में, तीन को कराईकल सरकारी अस्पताल, एक को यनम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान सरकारी मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हो गयी है।
इस दौरान 84 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जिससे इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 1645 तक पहुंच गयी है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 1102 सक्रिय मामले है जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। उप्रेती, यामिनी
वार्ता
image