Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बेटी की आत्महत्या से कुपित बाप ने की प्रेमी की हत्या

चिक्कबल्लापुर ,26 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले के यगव मद्दानकाने गांव में रविवार को ग्रामीणों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया क्योंकि उस घर के मालिक ने अपनी बेटी की खुदकुशी करने से नाराज होकर उसके प्रेमी को मार डाला था।
पुलिस के मुताबिक आगजनी की इस घटना में घर का एक सदस्य गंगाराजू (25) गंभीर रूप से झुलस गया जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को अपनी बेटी के आत्महत्या करने से नाराज वेंकटेशप्पा ने बेटी के प्रेमी हरीश की कथित तौर पर हत्या कर दी। इसके प्रतिशोध में ग्रामीणों और हरीश के परिवार के सदस्यों ने वेंकटेशप्पा के मकान में आग लगा दी।
पुलिस अधीक्षक मिथुन कुमार ने कहा कि दस माह पूर्व हरीश और वेंकटेशप्पा की बेटी भाग गये थे लेकिन बाद में दोनों वापस गांव लौट गये। इसके बाद हरीश ने वेंकटेशप्पा की बेटी से शादी करने की ईच्छा भी व्यक्त की थी।
लेकिन वेंकटेशप्पा इस शादी को लेकर राजी नहीं था क्योंकि हरीश बेरोजगार था। इससे निराश होकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। बाद मेें लड़की के अभिभावकों ने आत्महत्या के लिए हरीश को जिम्मेदार ठहराते हुए हरीश की हत्या कर दी। इस बात से नाराज ग्रीमीणों ने वेंकटेशप्पा के मकान में आग लगा दी।
उन्होंने स्थिति को तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में होने का दावा किया । गांव में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
image