Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में कोरोना के 86 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

पुड्डुचेरी 27 जुलाई (वार्ता) केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 86 नए मामलों के सामने आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 1109 तक पहुंच गयी जबकि इसके संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की और से सोमवार को कोविड-19 की जारी रिपोर्ट के अनुसार सभी 86 नए मामलों की रिपोर्ट पुड्डुचेरी क्षेत्र से आयी है। इस वायरस से संक्रमित लगभग 53 लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में और 33 को जिपमेर में भर्ती कराया गया है।
पिछले 24 घंटों में कम से कम 76 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जिनमें से 27 को सरकार मेडिकल कॉलेज से, 24 को जिपमेर से, 21 को कोविड केयर सेंटर और चार को कराईकल सरकारी जनरल अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जिन तीन मरीजों की करोना के संक्रमण से मौत हो गई है उनमें से दो जिपमेर से जबकि एक सरकार मेडिकल कॉलेज से है।
वर्तमान में 455 मरीजों का सरकारी मेडिकल अस्पताल में, 313 को जिममेर में, 150 का कोविड केयर सेंटर और पुड्डुचेरी निवासी एक मरीज का तमिलनाडु में, 32 का कराईकल सरकारी जनरल अस्पताल में, 43 का यानम सरकारी अस्पातल और दाे का माहे सरकार अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। लगभग 113 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
राज्य में अभी तक कोरोना के 2872 संक्रमित मरीज है और 1720 मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गए है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है और कोरोना के 1109 सक्रिय मरीज विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में भर्ती है, जबकि इस वायरस के संक्रमण से 43 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उप्रेती टंडन
वार्ता
image