Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में चोरी करने वाला उप्र के कुशीनगर से गिरफ्तार

नैनीताल, 27 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून और ऊधमसिंह नगर में दिनदहाड़े घरों के ताले तोड़ कर चोरी करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गिरफ्तार किया है।
ऊधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 14 मई, आठ अक्टूबर तथा पांच दिसंबर को चोरो ने रूद्रपुर के भूरारानी में दिनदहाड़े तीन घरों के ताले तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस को तीनों घटनाओं की जांच में पता चला कि घटना में एक ही सफेद रंग की कार का प्रयोग हुआ है।
पुलिस को सूचना मिली कि संबंधित नंबर की कार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में है। पुलिस ने जब कार चालक राजन रामप्यारे सिंह बाबूछपरा को पकड़ कर पूछताछ की तो पता चला कि वह इस फर्जी नंबर से अपने साथियों के साथ रूद्रपुर और आसपास चोरी की घटना को अंजाम देता था। उसने बताया कि चोरी की एक घटना में अल्मोड़ा निवासी लक्ष्मण सिंह बिष्ट उर्फ चार्चा भी उसके साथ शामिल रहा है। आरोपी मुठभेड़ में मारा गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने देहरादून, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बरेली और हरियाणा में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सं राम
वार्ता
More News
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सात नामांकन पत्र रद्द, उत्तराखंड में कुल 56 नामांकन पत्र वैध घोषित

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सात नामांकन पत्र रद्द, उत्तराखंड में कुल 56 नामांकन पत्र वैध घोषित

28 Mar 2024 | 8:00 PM

देहरादून, 28, मार्च (वार्ता) उत्तराखंड में अठारहवीं लोकसभा (लोस) के लिए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रस्तुत कुल 63 नामांकन पत्रों की गुरुवार को हुई जांच में हरिद्वार निर्वाचन क्षेत्र में तकनीकी कारणों से सात नामांकन पत्र खारिज किये गये हैं। जांच उपरान्त कुल 56 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image