Friday, Mar 29 2024 | Time 20:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए कोर्ट ने जांच टीम से मांगे सबूत

कोच्चि, 29 जुलाई (वार्ता) केरल के सोना तस्करी मामले के आतंकवादी गतिविधियों के साथ जुड़े होने को साबित करने के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने बुधवार को जांच टीम से सबूत मांगे।
अदालत ने सोना तस्करी मामले के दूसरे आरोपी स्वप्ना सुरेश की जमानत याचिका को ध्यान में रखते हुए एनआईए की जांच टीम से मामले संबंधी जानकारी दाखिल करने को कहा।
आरोपी स्वप्न की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि इस मामले आतंकवाद करतूतों से कोई संबंध नहीं है और एनआईए के पास इस संबंध में कोई सबूत भी नहीं है। आरोपी पक्ष के वकील की इस दलील के बाद कोर्ट ने जांच टीम से सबूत पेश करने के लिए कहा है।
एनआईए जांच टीम के पक्ष का हालांकि कहना है कि जांच टीम के पास इस मामले के आतंकवादी हरकतों के साथ जुड़े होने के पुख्ता सबूत है। कोर्ट ने अब जांच टीम से चार अगस्त को केस डायरी पेश करने के लिए कहा है।
जतिन.श्रवण
वार्ता
image