Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार

गुवाहाटी 01 अगस्त (वार्ता) असम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले 40 हजार को पार गए लेकिन राहत की बात यह है कि राज्य में कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या भी 30 हजार को पार गयी।
स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के 1862 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,269 हो गयी। उन्होंने बताया कि कामरूप (शहरी) और कामरूप (ग्रामीण) जिले में कोरोना के 200-200 नए मामले सामने आये है जबकि कछार, नागाँव, डिब्रूगढ़, शोणितपुर और जोरहाट जिले में इस वायरस के 100 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान 1277 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 30 हजार को पार कर 30,357 पर पहुंच गयी। राज्य में कोरोना के प्रकोप से अबतक 98 लोगों की मौत हो चुकी हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 9811 हैं।
जतिन, यामिनी
वार्ता
image