Friday, Apr 19 2024 | Time 16:25 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


माकपा नेता एवं पूर्व विधायक राजैयाह का निधन

हैदराबाद ,04 अगस्त (वार्ता) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के वरिष्ठ नेता एवं भद्राचलम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुन्नाम राजैयाह का कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण आज तड़के निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे।
श्री राजैयाह का भद्राचलम से विजयवाड़ा स्थित कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करते समय निधन हुआ।
तेलंगाना आदिवासी गिरीजन संगम (टीएजीएस) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राजैयाह पूर्वी गोदावरी जिले में वी.आर. पुरममंडल के सुन्नावरी गुदेम गांव के निवासी थी और 1999, 2004 तथा 2014 में भद्राचलम विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे।
उन्होंने आदिवासियों की जमीनों और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कई आंदोलनों में हिस्सा लिया था। टीएजीएस के प्रदेश अध्यक्ष एवं भ्रदाचलम के पूर्व सांसद बाबू राव, महासचिव भीम राव. आंध्र प्रदेश गिरीजन संगम, आदिवासी संक्षेमसंगम तथा अन्य संगठनों के नेताओं ने श्री राजैयाह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने श्री राजैयाह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि उन्होंने ने जिंदगीभर लोगों की समस्याओं काे दूर करने का काम किया और बहुत ही सादगी से जीवन जीने वाले नेता के तौर पर याद किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
More News
मतदानकर्मियों को सैटेलाइट फोन कराया गया उपलब्ध

मतदानकर्मियों को सैटेलाइट फोन कराया गया उपलब्ध

19 Apr 2024 | 4:20 PM

अलीपुरद्वार 18 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के बक्सा पहाड़ से मतदान समाचारों के बारे में अपडेट रहने के लिए मतदानकर्मियों को सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराया है। बक्सा पहाड़ के 36 कम नेटवर्क कवरेज वाले बूथों में से तीन बूथों पर बिल्कुल नेटवर्क नहीं हैं।

see more..
image