Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक के मंत्री में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं

मेंगलुरु 05 अगस्त (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद घर में आइसोलेशन में रह रहे जिला प्रभारी मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी कोरोना की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं।
श्री श्रीनिवास ने बुधवार को ट्वीट कर कहा,“श्री येदियुरप्पा के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद मैं घर में आइसोलेशन में चला गया था और मैंने भी जांच के लिए सैंपल दिए थे। जांच के आज आये नतीजे में कोरोना वायरस की जांच में रिपोर्ट में निगेटिव पाया गया हूँ और कल से अपना पदभार सम्भालूंगा।”
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री दो अगस्त को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उनका बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिसके बाद उनके संपर्क में आये सभी मंत्री आइसोलेशन में चले गए थे और अपनी-अपनी कोरोना से संक्रमित होने की जांच कराई थी।
जतिन.संजय
वार्ता
image