Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक के सहकारी मंत्री एस टी सोमशेखर कोरोना पॉजिटिव

बेंगलुरु 06 अगस्त (वार्ता) कर्नाटक के सहकारी मंत्री एवं मैसुरु के जिला प्रभारी मंत्री एस टी सोमशेखर कोरोना संक्रमित हो गये हैं।
श्री सोमशेखर बेंगलुरु में यशवंतपुर से विधायक है। राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल में दूसरे ऐसे सदस्य हैं जो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
एक मेडिकल बुलेटिन में बुधवार को बताया गया कि श्री सोमशेखर और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है हालांकि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। उन दोनों को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के बेलथंगडी विधानसभा निवार्चन क्षेत्र के विधायक हरीश पूनाज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
विधायक ने ट्विटर पर कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “ मैंने हल्का बुखार होने के कारण कोरोना परीक्षण कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मुझे हल्का बुखार है और कोरोना का अन्य कोई लक्षण नहीं है लिहाजा मेरा घर पर ही इलाज हो रहा है। मैं उन सभी से जो पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध करता हूँ कि वे अपने आप को क्वारंटीन कर लें और एहतियाती उपाय करें।”
उप्रेती, यामिनी
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image