Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की सहायता राशि की घोषणा

कोझिकोड, 08 अगस्त (वार्ता) एयर इंडिया एक्सप्रेस ने केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान हादसे में मृत यात्रियों के परिवारों और घायल होने वाले यात्रियों को अंतरिम सहायता राशि देने की घोषणा की है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि एयरइलाइन कानून के अनुसार उचित समय पर सहायता राशि देगा।
विज्ञप्ति के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस तत्काल राहत पहुंचाने के लिए अंतरिम सहायता राशि के रूप में 12 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मृतक यात्री के परिवार को 10 लाख रुपये, 12 वर्ष से कम उम्र के मृतक यात्री के परिवार को पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्री को दो लाख रुपये और घायल यात्रियों को 50,000 रुपये प्रदान करेगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विमान दुर्घटना का शिकार हुये लोगों के परिवारों और दोस्तों के लिए यात्री सूचना केंद्र स्थापित किया है और एक टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया है।
विज्ञप्ति के अनुसार यह टोल फ्री नंबर 1800222271 उपलब्ध कराया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब आठ बजे कोझिकोड के हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त होकर 120 फुट गहरी खाई में गिर गया था। दुर्घटना में पायलट और सह-पायलट समेत 18 लाेगों की मौत हो गई है और कई घायल है।
प्रियंका टंडन
वार्ता
image