Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:21 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में कोरोना के 6257 नये मामले, 6473 हुए स्वस्थ

बेंगलुरु 11 अगस्त (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,257 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1.88 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से करीब 56 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,88,611 हो गयी है। इस दौरान 6,473 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या एक लाख को पार कर 1,05,599 हो गयी है। यानी स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर 55.98 फीसदी पहुंच गयी है।
इसी अवधि में 86 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,398 हो गयी है।
राहत की एक और बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों में 302 मरीजों की कमी आयी है। आज राज्य में सक्रिय मामले घटकर 79,606 रह गये जो सोमवार को 79,908 रहे थे।
गौरतलब है कि कर्नाटक संक्रमण के मामले में पूरे देश में चौथे स्थान पर है।
संजय, रवि
वार्ता
image