Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नागालैंड में कोरोना के 51 नये मामले

कोहिमा 23 अगस्त (वार्ता) नागालैंड में रविवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के 51 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3686 हो गयी। कोरोना के 128 मरीजों के ठीक होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 1376 रह गयी है।
नागालैंड के गृह विभाग में प्रधान सचिव अभिजीत सिन्हा ने दैनिक आधिकारिक रिपोर्ट में बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 51 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। नये मामलों में से राजधानी कोहिमा में 31, दीमापुर से 10 , मोन में पांच, ट्यूनसांग और जुनहेबोटो में दो-दो जबकि मोकोकचुंग में एक नया मामला सामने आया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों का इलाज कोविड-19 अस्पतालों अथवा कोविड केयर सेंटरों में किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
नागालैंड में इस महामारी के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हुई है।
कोरोना के 128 मरीजों के ठीक होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 1376 रह गयी है। सक्रिय मामलों में से 1355 बिना लक्षण वाले मरीज हैं जबकि 20 मामूली लक्षण वाले मरीज हैं जबकि एक मरीज सामान्य लक्षण वाला है।
रवि
वार्ता
image