Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में कोरोना के 6495 नये मामले, 7238 स्वस्थ

बेंगलुरु 31 अगस्त (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वयरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,495 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार रात बढ़कर 3.42 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 7,238 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर ढाई लाख के करीब पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,42,423 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या बढ़कर 2,49,467 हो गयी है। इसी अवधि में 113 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,702 हो गयी है।
राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर बढ़कर आज 73 फीसदी के करीब यानी 72.85 प्रतिशत पहुंच गयी जो रविवार को 72.10 फीसदी थी।
लेकिन सक्रिय मामलों में आज 1645 की कमी भी राहत का कारण बनी हुई है। राज्य में सक्रिय मामले घट कर 87,235 रह गई जो रविवार 88,091 थे।
गौरतलब है कि कर्नाटक संक्रमण के मामले में पूरे देश में चौथे स्थान पर है।
संजय, रवि
वार्ता
image