Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बैंक अकाउंट आधार से जोड़े जा रहा हैं:बिस्वा शर्मा

गुवाहाटी, 04 सितंबर (वार्ता) असम के वित्त मंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिले, इसके लिए राज्य सरकार नागरिकों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने का काम कर रही है।
डॉ. शर्मा ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा,“ सोशल रजिस्ट्री बनाये जाने के लिए विश्व बैंक से आए धन के प्रत्यक्ष लाभार्थियों के स्थानांतरण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। एक निश्चित समय में हम असम के सभी नागरिकों के बैंक खाते को आधार के साथ जोड़ लेंगे और इसके बाद उनका राज्य के कोष के साथ संबंध स्थापित हो जाएगा।”
उन्होंने कहा,“ इसके जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में रकम स्थानांतरित की जा सकेगी, इस पर गत पांच वर्षों से काम चल रहा है, लेकिन इसे पूरा करने में कुछ समय और लगेगा।”
उन्होंने अगले महीने से चाय बागान श्रमिकों, युवा उद्यमियों और छात्रों को मौजूदा योजनाओं के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ को प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले सप्ताह से चाय बागान श्रमिकों को उनके बैंक खातों में तीन हजार रुपये का अनुदान मिल जाएगा।
संतोष.श्रवण
वार्ता
image