Friday, Apr 19 2024 | Time 22:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में कोरोना के 5773 नये मामले, 8015 स्वस्थ

बेंगलुरु 07 सितंबर (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,773 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार रात बढ़कर चार लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 8,015 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर तीन लाख से अधिक हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,04,324 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,00,770 हो गयी है। इसी अवधि में 141 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,534 हो गयी है।
स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर बढ़कर आज 74.38 फीसदी पहुंच गयी जो रविवार को 73.48 प्रतिशत थी।
सक्रिय मामलों में आज 2,265 की कमी भी राहत देने वाली रही। राज्य में सक्रिय मामले घटकर 97,001 रह गये जो रविवार को 99,266 थे।
गौरतलब है कि कर्नाटक संक्रमण के मामले में पूरे देश में चौथे स्थान पर है, लेकिन सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाला कर्नाटक देश का तीसरा राज्य है। महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं, और इनका क्रमश: पहला और दूसरा स्थान है।
संजय, रवि
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image