Friday, Mar 29 2024 | Time 15:36 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नागालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले, कुल संक्रमित 4245

कोहिमा, 08 सितंबर (वार्ता) नागालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4245 हो गई है।
नागालैंड के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एस पंगनु फु ने ट्वीट कर बताया कि राज्य में किए गए 353 संदिग्ध परीक्षणों में से 25 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें कोहिमा से 21, सोम से 2 और मोकोकचुंग और किफायर से एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आईडीएसपी टीम संपर्क ट्रेसिंग करने में जुटी है और संपर्क में आए सभी लोगों को अलगाव केंद्र में रखा गया है। अबतक कुल 4245 संक्रमित मामले आए हैं जिनमें से 3,728 मामले रोगमुक्त हो चुके हैं। 496 सक्रिय मामले हैं जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
शुभम
वार्ता
More News
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों के विशेष न्यायाधीश ने यहां श्रम आयुक्त कार्यालय के पूर्व सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) थोडी रमेश को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल की कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई।

see more..
image