Thursday, Apr 18 2024 | Time 12:22 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम में सिमित छात्रों की संख्या के साथ खुले स्कूल-कॉलेज

गुवाहटी 21 सितंबर (वार्ता) असम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की बीच सिमित छात्रों की संख्या के साथ सोमवार से स्कूल और कॉलेज खुल गए।
स्कूल और कॉलेज हालांकि चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे और शुरू में केवल नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों को समूह में और निर्धारित समय पर आने की अनुमति होगी।
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार पचास प्रतिशत शिक्षक और अन्य स्टाफ स्कूल-कॉलेजों में उपस्थित रहेगा और इस दौरान स्वास्थ से संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
इसके अलावा शैक्षिक संस्थानों को अच्छी तरह सेनिटाइज़ किया जाएगा और संस्थानों में आने वाले सभी कर्मियों और स्टाफ के लिए कोरोना की जांच अनिवार्य होगी।
इस बीच राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,56,680 पर पहुंच गई है और अबतक 562 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि 1,27,335 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो गए हैं।
जतिन
वार्ता
image