Friday, Apr 19 2024 | Time 19:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी दो अक्टूबर को मनाएंगे ‘काला दिवस’

देहरादून, 25 सितम्बर (वार्ता) उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर को ‘काला दिवस’ मनाएंगे और मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग करेंगे।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप और अध्यक्ष हरि कृष्ण भट्ट ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि यह कार्यक्रम चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के झंडे तले आयोजित किया जाएगा और आंदोलनकारियों की उपेक्षा करने के विरोध में तथा मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर ‘काला दिवस’ मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साढे़ तीन साल में एक भी आंदोलनकारी का चिन्हिकरण नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे यहां गांधी पार्क में राज्य आंदोलनकारी सत्याग्रह करेंगे जिसमें समिति के मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप, अध्यक्ष हरि कृष्ण भट्ट, महिला शाखा की अध्यक्ष सावित्री नेगी सहित सभी लोग मौजूद रहेंगे।
अभिनव आशा
वार्ता
image