Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि

कोलकाता, 04 अक्टूबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3,357 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 2.70 लाख के पार हो गयी और चिंता की बात यह है कि इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गयी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,70,331 हो गयी है। इस अवधि में 2,986 और लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2,37,698 हो गयी है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढकर 87.92 फीसदी हो गयी है।
इस अवधि में कोविड-19 के 62 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,194 हो गयी है।
चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में 309 की वृद्धि के साथ यह बढकर 27,439 पहुंच गयी जो शनिवार को 27,130 थी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण मामले में बंगाल पूरे देश में सातवें स्थान पर है।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image