Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बेदी स्कूलों को फिर से खोलने पर हस्तक्षेप करें: अनबाझगन

पुड्डुचेरी ,08 अक्टूबर (वार्ता) अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता ए अनबाझगन ने पुड्डुचेरी में स्कूलों को गुरुवार को फिर से खोले जाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर उपराज्यपाल किरण बेदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
श्री अनबाझगन ने श्रीमती बेदी को एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के विरोध एवं अनुरोध के बावजूद सरकार ने आज से नौवीं से लेकर 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिये हैं। इसके कारण छात्रों का जीवन खतरे में आ गया है।
अन्नाद्रमुक नेता ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का अपना शिक्षा बोर्ड नहीं है और यह तमिलनाडु बोर्ड का अनुसरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने यह कहते हुए स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा नहीं की है कि छात्रों का जीवन किसी भी चीज़ से अधिक महत्वपूर्ण है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने निजी स्कूल प्रबंधन को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि छात्रों का जीवन बचाने के लिए स्कूलों काे बंद कराने के लिए उपराज्यपाल को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image