Friday, Apr 19 2024 | Time 18:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नेफ्रोप्लस ने फिलीपींस के डायलिसिस नेटवर्क में बढ़ाई हिस्सेदारी

हैदराबाद, 13 अक्टूबर (वार्ता) देश भर में 230 डायलिसिस केंद्र चला रहे हैदराबाद आधारित डायलिसिस केयर नेटवर्क ' नेफ्रोप्लस ' ने एक अग्रणी वैश्विक डायलिसिस सेवा प्रदाता बनने के लिये फिलीपींस स्थित एक प्रतिष्ठित डायलिसिस नेटवर्क ' राॅयल केयर डायलिसिस सेंटर (आरसीडीसी) ' में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है।
नेफ्रोप्लस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विक्रम वुप्पला ने यहां मंगलवार को एक वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, '' आरसीडीसी में प्रमुख 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का लेन-देन पहले ही किया जा चुका है और हम अगले 3 सालों में 28 प्रतिशत की अन्य हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रहे हैं। वर्तमान में आरसीडीसी फिलीपींस में मौजूद अपने छह डायलिसिस नैदानिक केंद्रों के जरिये प्रति वर्ष 40000 से अधिक की सेवा प्रदान करता है। इस रणनीतिक साझेदारी से नेफ्रोप्लस भारत का ऐसा सबसे पहला डायलिसिस नेटवर्क बनने की राह पर है, जो बहुराष्ट्रीय स्तर पर अपना विस्तार कर रहा है। ''
आरसीडीसी के संस्थापक सुनील चेलानी ने इस समझौते पर टिप्पणी करते हुये कहा, '' हमारा लक्ष्य है कि नेफ्रोप्लस के विश्व स्तरीय नैदानिक देखभाल उद्योग के साथ मिलकर फिलीपिंस में मरीजों की बेहतर सेवा की जाये। इस साझेदारी के बाद हमें विश्वास है कि हम अगले 4 या 5 वर्षों में फिलीपींस में प्रमुख डायलिसिस नेटवर्क बन जायेंगे। ''
श्री विक्रम ने बताया कि इस समझौते के बाद नेटवर्क के मौजूदा संचालन की जिम्मेदारी नेफ्रोप्लस की होगी और फिलीपींस में डायलिसिस देखभाल में सुधार के उद्देश्य से नेफ्रोप्लस के सभी भारत आधारित प्रोटोकॉल, प्रौद्योगिकियों और परिचालन विशेषज्ञता को आरसीडीसी को उधार दिया जायेगा। कंपनी की विदेशी विस्तार रणनीति के हिस्से के रूप में नेफ्रोप्लस का लक्ष्य अन्य प्रांतों में सेवाओं का विस्तार करना है और 2025 तक फिलीपींस में प्रमुख डायलिसिस नेटवर्क बनने के लिये इस नेटवर्क को 50 से ज्यादा डायलिसिस केंद्रों तक विकसित करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि समझौते के तहत दोनों कंपंनियां संयुक्त रूप से देश के डायलिसिस नेटवर्क का लक्ष्य तय करेंगी और अगले 4 सालों में डेढ़ से दो करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जायेगा
सं जितेन्द्र
वार्ता
image