Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:20 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चिकित्सा कोर्स में आरक्षण की मांग पर माकपा करेगी आंदोलन

चेन्नई 18 अक्टूबर (वार्ता) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की तमिलनाडु इकाई राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पर नीट पास सरकारी स्कूलों के छात्रों को चिकित्सा पाठ्यक्रम में 7.5 फीसदी आरक्षण देने की सरकारी प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग पर दबाव बनाने के लिए 20 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य जी रामाकृष्णन ने कहा कि राजधानी चेन्नई में राजभवन के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपनी मांग पर जोर देने के लिए पार्टी के नेता सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने राज्यपाल की इस विधेयक को मंजूरी देने में विलंब के लिए तीखी निंदा करते हुए कहा है कि ऐसा करना लोकतंत्र के सिद्धांतों के विरूद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों की सहमति से राज्य विधानसभा ने इस संबंध में प्रस्ताव को पारित किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भी इसका विरोध नहीं किया है।
संजय टंडन
वार्ता
image