Friday, Mar 29 2024 | Time 07:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अरुणाचल में कोरोना के 238 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 13,643 हुई

ईटानगर, 20 अक्टूबर (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश मेें कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 238 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,643 हो गई है।
इस दौरान 228 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 10,780 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2833 है और अब तक 30 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीएचएस) के बुलेटिन के अनुसार राज्य मेें कोरोना के नए मामलों में ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) में 40, लोहित में 39, पूर्वी सियांग में 32, पश्चिमी सियांग में 29, सियांग में 17, चांगलांग में 14, तिराप में 12, ऊपरी सुबनसिरी में 11, पश्चिम कामेंग में 10,ऊपरी सियांग से सात, नमासई और लोअर सुबनसिरी में पांच-पांच, लोअर दिबांग घाटी (एलडीवी) में चार, पाक्के केसांग और तवांग में तीन-तीन, लोंडिंग, पापुम पारे और लेपड़ा में दो-दो तथा कुरुंग कुमे में एक मामले की पुष्टि हुई है।
बुलेटिन के अनुसार सामने आए नए मामलों में से 49 मामलों को छोड़कर शेष सभी में संक्रमण के लक्षण मिले हैं।
राम, प्रियंका
वार्ता
image