Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एनआईए ने सोना तस्करी मामले में आरोपी रबींस को किया गिरफ्तार

कोच्चि, 26 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को सोने की तस्करी के मामले में फरार आरोपी रबींस हमीद को गिरफ्तार कर लिया है।
केरल के मुवत्तुपुझा का रहने वाला हमीद सोना तस्करी मामले की जांच शुरू होने के बाद से फरार था। उसने एक अन्य आरोपी फैसल फरीद के साथ संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) की पुलिस ने गिरफ्तार किया।
फरीद इस मामले का तीसरा आरोपी है, जबकि हमीद 10 वां आरोपी है। इसके खिलाफ इंटरपोल के ब्लू कॉर्नर नोटिस के बाद यूएई सरकार ने इन्हें वहां से भेज दिया है।
एनआईए की उप महानिरीक्षक सोनिया नारंग ने बताया कि हमीद को मंगलवार को रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।
राम
वार्ता
image