Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


दूध व्यवसायी की नकदी लेकर फरार चालक गिरफ्तार

नैनीताल 31 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड की रामनगर पुलिस ने दूध व्यवसायी के तीन लाख से अधिक की नकदी लेकर फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी फरार होकर देहरादून भाग गया था।
नैनीताल जनपद पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के हिमालया फार्म के मालिक विवेक अग्रवाल की ओर से विगत 18 अक्टूबर को रामनगर पुलिस को सूचना दी गयी कि हल्द्वानी में उसका दूध का व्यवसाय है और हल्द्वानी और रामनगर के आसपास विभिन्न स्थानों में दूध की आपूर्ति का काम करता है।
गत 17 अक्टूबर को उसका चालक राजीव गुप्ता दुग्ध वाहन को रामनगर और कालाढूंगी के बीच हल्दुआ बैरियर पर छोड़कर 3,18,093 रूपये की नकदी लेकर फरार हो गया। इस सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी। आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस ने एक टीम का गठन किया। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी मूल रूप से देहरादून का रहने वाला है ओर उसने इसकी जानकारी व्यवसायी अग्रवाल को नहीं दी थी।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को देहरादून के पटेलनगर थाना के पथरीबाग से ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 1,19,000 रूपये की नकदी भी बरामद कर ली। साथ ही बाकी रूपयों से खरीदे गये मोबाइल फोन और एक स्कूटी को भी बरामद कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।सं.संजय
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image