Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में लगेगी द्रमुक नेता करुणानिधि की प्रतिमा

पुड्डुचेरी 02 नवंबर (वार्ता)पुड्डुचेरी प्रशासन द्रविड मुनेत्र कषगम(द्रमुक) के संस्थापक एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी कदम उठा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु के एक मूर्तिकार को 7.5 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने का काम सौंपने का फैसला किया गया है। इस साल के अंत प्रतिमा को स्थापित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने विधानसभा में इसकी घोषणा की थी और इस उद्देश्य के लिए एक समिति गठित की गई थी। समिति ने 29 अक्टूबर को बैठक की और इस मुद्दे पर चर्चा की और प्रतिमा को स्थापित करने के लिए चार स्थानों का चयन किया। इस बीच, समिति ने सोमवार को श्री नारायणसामी से मुलाकात की और विधान सभा के सामने प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया।
बाद में श्री नारायणसामी के नेतृत्व में, द्रमुक के संयोजक आर शिवा और एस पी शिवकुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव सलीम, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव राजंगम, मुख्य सचिव अश्विनी कुमार, सूचना विभाग के सचिव, सूचना विभाग के निदेशक और पर्यटन निदेशक तथा अन्य ने उस स्थल का निरीक्षण किया।
संजय आशा
वार्ता
image