Friday, Apr 19 2024 | Time 13:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


रूद्रपुर चोरी मामला: दिल्ली, बिहार, बंगाल अौर उप्र के चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

नैनीताल, 03 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड की रूद्रपुर पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे छह लाख रुपये कीमत के 87 पाइप बरामद किये हैं। दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
रूद्रपुर के ट्रांजिट थाना के प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि बरेली निवासी शोभित कुमार की ओर से 24 अक्टूबर को एक तहरीर देकर कहा गया कि विगत 23 अक्टूबर को रात में चोरों ने रूद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित उसके गोदाम से 87 पाइप चोरी कर लिये। जिनकी कीमत लगभग छह लाख रुपये आंकी गयी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले के खुलासे के लिये पुलिस की टीमें गठित की गयीं। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को कुछ तथ्य हाथ लगे जिस पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक शातिर अपराधी है और उस पर दो मामले पहले से दर्ज हैं।
आरोपियों के नाम विकास चौहान उर्फ नाटू पुत्र तिलक राज चौहान, निवासी तोमर कालोनी बुराड़ी दिल्ली, मंजर आलम पुत्र मुजीब निवासी कामत पो. दूबा थाना जोकीहाट जिला अररिया बिहार, सलमान हलदार पुत्र अब्दुल हलदार निवासी मुशीहाट, बड़कचिया थाना हावड़ा, पश्चिम बंगाल, और जगदीश पाल पुत्र मेवा लाल, निवासी जलपुरा कुलसेरा तहसील दादरी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश हैं। उन्होंने बताया कि दो आरोपी सोनू जोशी, कौशल्या एनक्लेव और बबलू निवासी बुराड़ी दिल्ली अभी भी फरार हैं।
श्री जोशी ने आगे बताया कि वादी शोभित कुमार की बरेली के नेहरू कालोनी में सिंघल फर्म के नाम से कंपनी है और उसे उधमसिंह नगर के काशीपुर में पेयजल लाइन का ठेका मिला था। इसी के मद्देनजर उसने रूद्रपुर स्थित गोदाम में पेयजल के बड़े पाइप एकत्र किये थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले गोदाम की रेकी की गयी और आधी रात में ट्रक में पाइप लादकर दिल्ली रवाना हो गये। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 87 पाइपों की बरामदगी की गयी है।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

राज्यपाल गुरमीत ने सपत्नीक किया मतदान

19 Apr 2024 | 1:14 PM

देहरादून, 19, अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा प्रथम महिला गुरमीत कौर ने शुक्रवार को देहरादून में पोलिंग बूथ शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी, पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन–2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
मणिपुर में हथियाबंद लोगों के मतदाताओं को धमकाने के कारण मतदान बाधित

मणिपुर में हथियाबंद लोगों के मतदाताओं को धमकाने के कारण मतदान बाधित

19 Apr 2024 | 1:14 PM

इम्फाल, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान गोलीबारी, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नष्ट होने और हथियारबंद लोगों द्वारा मतदाताओं को धमकाने की खबरों के कारण बाधित हुआ।

see more..
image